नई दिल्ली :जॉर्जिया के शाको बेनटिडिस भारत के दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया के कोच के तौर पर टोक्यो ओलम्पिक-2020 तक बने रहेंगे. शाको पहले भी बजरंग पुनिया के साथ थे लेकिन जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स ने उन्हें बजरंग के निजी ट्रेनर के तौर पर जोड़ा था. अब भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने उन्हें बजरंग के कोच के तौर पर बनाए रखा है.
हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि बजंरग ने शाको का साथ छोड़ दिया है क्योंकि डब्ल्यूएफआई इससे खुश नहीं है और बजरंग तथा शाको के बीच में भी सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन ओलम्पिक में नौ महीने का समय बचा है, इसे देखते हुए बजरंग ने खुद महासंघ से शाको को बनाए रखने की मांग की जिसे मान लिया गया.
डब्ल्यूएफआई के सचिव विनोद तोमर ने आईएएनएस से कहा, "बजरंग ने कहा कि ओलम्पिक में ज्यादा समय नहीं रह गया है इसलिए अगर महासंघ नियुक्त करती है तो यह अच्छा होगा चूंकि उनका करार जेएसडब्ल्यू के साथ था."