दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाकिब अल हसन के समर्थन में उतरीं उनकी पत्नी, किया भावुक पोस्ट - बांग्लादेश क्रिकेट टीम

शाकिब अल हसन की पत्नी साकिब उमे अल हसन ने अपने पति पर क्रिकेट से दो साल के लिए लगे बैन के बाद उम्मीद जताई है कि वे जब दोबारा क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे तो और ऐसी वापसी करेंगे जो किसी ने न देखी हो.

SHAKIB

By

Published : Oct 31, 2019, 10:49 AM IST

ढाका :बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की पर आईसीसी ने क्रिकेट से दो साल का बैन लगा दिया है. इस बुरे वक्त में उनकी पत्नी साकिब उमे अल हसन जो एक मॉडल भी हैं, ने भावुक पोस्ट किया. उन्होंने भरोसा जताया है कि उनके पति जब वापसी करेंगे तो वो ऐसी वापसी होगी जो किसी ने कभी नहीं की होगी.

आईसीसी ने मंगलवार को शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया क्योंकि एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए शाकिब से संपर्क साधा था, लेकिन शाकिब ने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी थी.

शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी
इसके बाद उनकी पत्नी फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा- रातोंरात कोई महान नहीं बनता, उसकी राह में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. उनके रास्ते में मुश्किल वक्त आता है लेकिन महान इंसान इसे समझदारी के साथ गले लगाता है. हम सबको पता है कि शाकिब कितने मजबूत हैं. ये एक नई शुरुआत की शुरुआत है जो उनको पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाएगा. चोटिल होने के कारण क्रिकेट से कई बाद दूर रह चुके हैं फिर हमने देखा है कि उन्होंने विश्व कप में कितनी बेहतरीन वापसी की थी. ये केवल समय की बात हैं, हम बहुत खुश हैं कि आपने हमारा इतना समर्थन किया और प्यार दिया. ये हमारे देश की एकता है.

यह भी पढ़ें- बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर सानिया मिर्जा ने शेयर की बेबी इजहान की Cute फोटो

साथ ही शाकिब के लिए उनकी टीम के मशर्फे मोर्तजा, मुश्फिकुर रहीम जैसे खिलाड़ियों ने भी भावुक पोस्ट किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details