दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफरीदी ने अपनी उम्र को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, अंडर 14 ट्रायल की बताई कहानी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि जब उन्होंने राष्ट्रीय अंडर 14 ट्रायल में हिस्सा लिया तो उन्हें अपनी असली आयु की जानकारी नहीं थी और इससे इस मुद्दे को लेकर सारी गलतफहमी शुरू हुई.

shahid

By

Published : May 10, 2019, 12:06 PM IST

Updated : May 10, 2019, 12:17 PM IST

कराची :अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अफरीदी ने कहा कि जब उन्होंने 1996-97 में नौरोबी में 37 गेंद में शतक जड़ा तो आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उनकी उम्र 16 साल थी लेकिन असल में वो 19 साल के थे.

अफरीदी ने कहा कि उन्हें हाल में जारी अपनी आत्मकथा में अपनी आयु के बारे में बात करने का कोई मलाल नहीं है और साथ ही पुष्टि की कि पहले संस्करण में उनके जन्म का गलत वर्ष दर्ज है.

शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा,"रिकार्ड्स में मेरी आयु को लेकर दिक्कत का कारण ये है कि जब मैं पहली बार अंडर 14 ट्रायल के लिए गया तो मुझे भी अपनी असल उम्र नहीं पता थी. इसलिए जब चयनकर्ताओं ने मुझसे मेरी आयु के बारे में पूछा तो मैंने उन्हें वो जानकारी दे दी तो दूसरे लोगों ने मुझे दी थी. क्रिकेट बोर्ड के रिकार्ड में यह आयु आधिकारिक रूप से दर्ज हो गई और इससे गलतफहमी हुई."

यह भी पढ़ें- 'कोहली में धोनी जैसी मैच पढ़ने की काबिलियत नहीं'

उन्होंने कहा,"मुझे कोई मलाल नहीं है क्योंकि 1996 से सबसे तेज एकदिवसीय शतक जड़ने का रिकॉर्ड मेरे नाम था फिर मेरी उम्र चाहे कुछ भी रही हो."

Last Updated : May 10, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details