दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शाहिद अफरीदी ने माइकल होल्डिंग की मेजबानी की

किसी निजी कारण से पाकिस्तान पहुंचे वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को पाकिस्पूतान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया.

Shahid Afridi

By

Published : Sep 30, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:05 PM IST

कराची :पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया.

अफरीदी ने रात को ट्विटर पर होल्डिंग के साथ मेजबानी की फोटो साझा की जिसमें पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सइद अनवर भी दिखाई दे रहे हैं.

अफरीदी ने ट्वीट किया, "अपने घर पर होल्डिंग को रात के खाने पर आमंत्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. डॉ काशिफ आपका माइकल को कराची लेकर आने के लिए शुक्रिया. सइद अनवर का भी साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया. इन महान खिलाड़ियों का यहां मेरे घर आना अच्छा लगा."

होल्डिंग इस समय निजी कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर हैं. पाकिस्तान इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहा है.

उन्होंने पाकिस्तान के अखबार द डॉन से कहा था, "अगर मुझे सुरक्षा का खतरा होता तो मैं पाकिस्तान नहीं आता. मुझे यहां कोई समस्या नहीं है. यह अच्छी बात है कि श्रीलंका और पाकिस्तान यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं."

लंबे अरसे बाद पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय टीम क्रिकेट खेलने आई है. 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था. पाकिस्तान की कोशिश है कि वह अपने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कराए और सभी देशों के साथ अपने घर में खेलें.

खबर है कि होल्डिंग 2 अक्टूबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में शिरकत भी कर सकते हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान कराची में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं जबकि लाहौर में दोनों देश तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details