दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत को हराना है तो सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी' - KUSAL PARERA NEWS

कुसल परेरा ने का मानना है कि भारतीय टीम पर जीत हासिल करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया.

parera
parera

By

Published : Jan 6, 2020, 4:37 PM IST

गुवाहाटी:श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 श्रृंखला में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.

श्रीलंका की क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को तैयार करने में उसे जूझना पड़ रहा है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका की ओर से 18 टेस्ट, 98 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले परेरा ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैंने पिछली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में खेली. वहां मैं अच्छा खेला लेकिन उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाया. इसलिए इस श्रृंखला में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन करने की कोशिश करूंगा.'

ये भी पढ़े- AUSvsNZ: ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम का किया सुपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज की अपने नाम

परेरा ने से कहा, 'हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है. बेशक सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन अच्छी चीज ये है कि टीम में कुछ युवा गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं.'

श्रीलंका टी20 में सातवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आठवें और टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर की टीम है जबकि भारत टी20 रैंकिंग में पांचवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर काबिज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details