दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेप का आरोपी रहा था ये खिलाड़ी, मिली चेन्नई सुपरकिंग्स में जगह - धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स को अपना तीसरा मैच आज अजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में सीएसके में स्कॉट कुग्गेलैन शामिल हो गए हैं जिन पर पूर्व में रेप का आरोप भी लगा था.

csk

By

Published : Mar 31, 2019, 9:07 AM IST

चेन्नई :सीएसके ने आईपीएल सीजन 12 का बेहतरीन आगाज किया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में ये टीम अपने शुरुआती दो मैच जीती है. चेन्नई सुपरकिंग्स को अपना तीसरा मैच आज अजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में सीएसके में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल हो गया है जिस पर पूर्व में रेप का आरोप भी लगा था.

ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड का है और इसका स्कॉट कुग्गेलैन नाम है. स्कॉट कुग्गेलैन कीवीलैंड के ऑलराउंडर हैं. आपको बता दें कि स्कॉट कुग्गेलैन को चोट लगने के कारण टीम से बाहर किए गए लुंगी एन्गिडी की जगह मौका मिला है.

स्कॉट कुग्गेलैन


स्कॉट कुग्गेलैन एक समय पर अपने देश में विवादों से घिरे रहे थे. हाल ही में जब भारतीय टीम के खिलाफ वे ऑकलैंड में टी-20 मैच खेल रहे थे तब स्टेडियम में दर्शकों ने 'मी टू' के पोस्टर्स भी लगराए थे.

साल 2015 में स्कॉट कुग्गेलैन पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इसके दो साल बाद क्रिकेटर को निर्दोष करार देकर हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने उनको बरी कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details