दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAvsENG: आर्चर की चोट गंभीर नहीं, तीसरे टेस्ट में कर सकते हैं वापसी

जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि उनकी कोहनी पर केवल सूजन है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलने के लिए वे फिट होने पर ध्यान दे रहे हैं.

SAvsENG, Jofra Archer
Jofra Archer

By

Published : Jan 5, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:20 PM IST

केपटाउन:इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी की चोट गंभीर नहीं है. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट होने पर ध्यान दे रहे हैं.

आर्चर चोटिल होने के कारण न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए हैं. इंग्लैंड के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि उनकी कोहनी पर केवल सूजन है.

उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर अपनी टीम के चिकित्सा दल के साथ काम कर रहे हैं, ताकि वे 16 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो सकें.

जोफ्रा आर्चर

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से मात दी थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर बीमारी और चोटों का शिकार रही है. डॉम सिबले, जो रूट, उप कप्तान बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जो डेनली शुरुआती टेस्ट के दौरान बीमार हो गए थे.

बल्लेबाज ओले पोप बीमारी के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जैक लीच बीमारी से जूझ रहे थे. बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग भी रखा गया था.

चोटिल रोरी बर्न्स

इनके अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्टों की मौजूदा सीरीज से पहले रोरी बर्न्स ट्रेनिंग के दौरान फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिससे वे शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बर्न्स पहले टेस्ट में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर रहे थे, लेकिन केपटाउन टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलते हुए उनकी बाईं एड़ी में चोट लग गई थी. उनके स्कैन में पता चला है कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details