मुंबई :भारत के घरेलू क्रिकेटर सरफराज खान मे मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी का तिहरा शतक जमाया. वे 301 रन बना कर नाबाद लौटे थे. 22 वर्षीय सरफराज ने मैच के बाद कहा,"मुझे अपनी वापसी पर गर्व है और मुंबई के तिहरे शतक के क्लब में शामिल भी हो गया हूं. इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, वसीम जाफर और रोहित शर्मा के नाम हैं."
फिटनेस को लेकर सरफराज खान ने किया खुलासा, बोले- मेरे टीममेट्स मुझे पहले 'पांडा' कह कर बुलाते थे
सरफराज खान के अनफिट होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको ड्रॉप कर दिया था.
सरफराज ने आगे कहा,"मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं फिट हूं बल्कि इसलिए भी कि इस कारण मैं अच्छा स्कोर कर पा रहा हूं. एक समय पर मेरे टीममेट्स ने मुझे 'पांडा' कहना शुरू कर दिया था क्योंकि तब मैं बहुत खाता था. अब वो मुझे 'माचो' कहते हैं. वैसे कम लोगों को ही पता है कि अब ये मेरा निकनेम है."
आपको बता दें कि चार साल के लिए सरफराज आरसीबी कैंप का हिस्सा थे. उन्होंने आरसीबी के लिए 25 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 228 रन बनाए थे. फिर उनको पिछले साल खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण रिलीज कर दिया गया था. फिर उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें- मेजबानों ने भारत के सामने हाथ खड़े कर दिए : शोएब अख्तर
सरफराज ने कहा,"मुझे पता था कि मुझे फिट होना है. मैंने वर्क आउट करना शुरू कर दिया था, मैं दौड़ता था, कार्डियो करता था. मैंने मिठाई खाना छोड़ दिया और अपने खाने की आदतों को बदला. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं फिटनेस फ्रीक बन गया था, लेकिन मैंने अपनी डाइट में छोटे-छोटे बदलाव करने शुरू कर दिए." पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको 25 लाख रुपयों में खरीदा था. आठ मैच खेल कर उन्होंने 27 रन बनाए थे.