लाहौर : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को हाल हीं में घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मिली हार काफी महंगी पड़ गई जिसके चलते सरफराज से टेस्ट और टी-20 की कप्तानी छीन ली गई थी.
कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब पाकिस्तानी बोर्ड ने सरफराज की टीम में मौजूदगी को लेकर एक और फैसला लिया है जिसके बाद से क्रिकेट के गलियारों में तहलका मचा हुआ है.
पीसीबी ने अपने ट्विटर के जरीए यो जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दौरे में से भी सरफराज को बाहर कर दिया गया है.
अब सरफराज की जगह मोहम्मद रिजवान को टेस्ट और टी-20 में विकेटकीपर के तौर पर टीम से जुड़ने का मौका दिया गया है.
ये दौरा 3 नवंबर से शुरू होगा.
बता दें कि सरफराज की जगह टीम की कप्तानी करने का मौका भी युवा खिलाड़ियों के कंधे पर होगा जिसमे अजहर अली के टेस्ट और बाबर आजम के टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है.
टेस्ट के लिए टीम पाकिस्तान- अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान एसएनआर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह.
टी-20 के लिए पाकिस्तानी टीम- बाबर आज़म (कप्तान), आसिफ अली, फखर ज़मान, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशिल शाह, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज़.