दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मांजरेकर ने राहुल के सिलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले- गलत उदाहरण सेट किया गया - संजय मांजरेकर on केएल राहुल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने लोकेश राहुल के टेस्ट टीम में चुने जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, "यह एक खराब उदाहरण बनाया जा रहा है, टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ी का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है."

KL Rahul
KL Rahul

By

Published : Oct 27, 2020, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि लोकेश राहुल बेहद भाग्यशाली हैं कि वह आईपीएल और सीमित ओवरों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं. राहुल को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे राहुल ने लीग के मौजूदा सीजन में 12 मैचों में अब तक 595 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अब तक उनके ही पास हैं.

संजय मांजरेकर

मांजरेकर ने ट्विटर पर कहा, "यह एक खराब उदाहरण बनाया जा रहा है, टेस्ट टीम के लिए खिलाड़ी का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. आप एक खराब उदाहरण सेट करते हैं, जब आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चयन करते हैं. खासकर तब, जबकि खिलाड़ी का पिछला कुछ टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा है. वो खिलाड़ी सफल होता है या असफल यह बाते मायने नहीं रखती है. इस तरह के चयन से रणजी में खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है."

वेस्टइंडीज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल को टेस्ट टीम से बाहर किया गया था. उन्होंने चार पारियों में कुल मिलाकर 101 रन ही बनाए थे. न्यूजीलैंड के दौरे पर गई इंडिया-ए टीम में भी उनका चयन नहीं किया गया था.

मांजरेकर ने राहुल के पिछले पांच मैचों के टेस्ट प्रदर्शन को सामने रखते हुए कहा, "राहुल ने पिछली पांच टेस्ट सीरीज -दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ औसत प्रदर्शन किया. मैं कहना चाहूंगा वो बेहद भाग्यशाली हैं कि आइपीएल में किए प्रदर्शन के आधार पर उनको टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया. अब उसकी उम्मीद करनी चाहिए कि वह इस मौके को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएंगे. उनको मेरी तरफ से शुभकामनाएं."

केएल राहुल

राहुल ने भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट मैचों में 2006 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने साथ ही 32 वनडे और 41 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमश: 1239 और 1461 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details