दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अपना दौरा छोड़कर मेरा मैच देखने शोएब आते तो उनको जोरू का गुलाम कहा जाता' -  सानिया मिर्जा

मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी का विश्व कप का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. ऐसे में सानिया मिर्जा ने कहा कि अगर शोएब मलिक ने ऐसा किया होता तो लोग उनको जोरू का गुलाम कहते.

सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

By

Published : May 8, 2020, 4:34 PM IST

हैदराबाद :भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक से शादी की थी. शादी के बाद से ही वो लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर ही रही हैं. कभी शोएब के प्रदर्शन के लिए उन्हें दोषी ठहराया तो कभी पाकिस्तान के बचाव में कुछ कहने के कारण. हालांकि सिर्फ सानिया ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी क्रिकेट फैंस के निशाने पर रहती हैं. उन्हें विदेशी दौरों के दौरान विराट को भटकाने के लिए ट्रोल किया गया. हाल ही में सानिया ने महिला क्रिकेटर्स जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के साथ बातचीत में कहा कि ये बहुत बड़ी परेशानी है कि भारत में लोग पुरुषों की नाकामयाबी की वजह उनकी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स को मानते हैं.

सानिया मिर्जा
सानिया ने कहा, “जब भी हमारे पति अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो उनकी वजह से होता है और जब भी वो प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं वो हमारी वजह से होता है. मुझे नहीं पता ऐसा कैसा होता है.”

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को देखने के लिए मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी के लिए अपना दौरा बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया आए थे. उस समय सानिया ने ट्वीट करके कहा था कि अगर कोई भारतीय खिलाड़ी ऐसा करतो तो उसे जुरू का गुलाम कहा जाता.

उस ट्वीट के बारे में बताते हुए सानिया ने कहा, “मैं और अनुष्का अच्छे से इस बात को समझते हैं. वह ट्वीट हमने मजाक में किया था लेकिन यह मुद्दा गंभीर है. हमारे यहां माना जाता है कि महिला केवल भटका सकती है वह खिलाड़ी की ताकत नहीं हो सकती. लोगों को लगता है कि अगर पत्नी या गर्लफ्रेंड साथ होगी तो खिलाड़ी डिनर पर जाएंगे और घूमेंगे जिसका कोई मतलब नहीं है.”

सानिया मिर्जा
सानिया ने कहा कि जब उन्होंने स्टार्क को ऐसा करते देखा तो सोचा था कि अगर शोएब ऐसा करते तो क्या होता. सानिया ने बताया, “जब स्टार्क अपनी पत्नी के लिए वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने गए तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था. मैं सोच रही थी कि अगर शोएब ऐसा कुछ करता तो क्या होता, लोग उन्हें जोरू का गुलाम कहते और बोलते कि देखो पत्नी का मैच देखने जा रहा है. मैंने और अनुष्का ने इस बारे में बात की और हमें लग रहा था कि यही सच है.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details