दुबई: आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑलराउंडर सैम करन की तारीफ की है. चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया.
सैम ने बल्लेबाजी में 21 गेंदों पर 31 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया और तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाए.
धोनी ने मैच के बाद कहा, "वो एक संपूर्ण क्रिकेटर हैं. आपको एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर चाहिए होता है. वो गेंद को अच्छी तरह हिट करते हैं, वो बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, स्पिनर्स को भी अच्छा खेल सकते हैं."
उन्होंने कहा, "वो आपको तेज 15 से 40 रन दे सकते हैं. अगर आपको लय हासिल करनी हो तो आप करन को ऊपर बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं और वो ऐसा करना भी चाहते हैं. इसके साथ ही वो बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं तो हमेशा से फायदे की बात होती है. बल्लेबाजों के लिए बाएं हाथ का गेंदबाज हमेशा परेशानी देने वाला होता."
कर्ण शर्मा से गेंदबाजी के बारे में धोनी ने कहा, "जैसे-जैसे टूर्नमेंट आगे बढ़ेगा वो डेथ ओवर्स फेंकने को लेकर अधिक सहज हो जाएंगे. इसी वजह से हमने सैम से डेथ ओवर्स में बोलिंग नहीं करवाई और शार्दूल व ब्रावो ने ही पारी के अंत में गेंदबाजी की."
चेन्नई की आठ मैचों में ये तीसरी जीत है और वो छह अंकों के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को आठ विकेट पर 147 रनों पर रोक दिया.
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि आखिरकार आपको दो अंक मिले हैं और ये मायने रखता है. टी 20 में कुछ मैच आपके पक्ष में नहीं आते हैं और उसी समय कभी-कभी आप जीत हासिल नहीं करते हैं. लेकिन आज हमने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी से भी. ये एक अच्छा मैच था और आखिर में हम एक या दो ओवर में बेहतर हो सकते थे, लेकिन ये बहुत अच्छा मैच था."