दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से छुट्टी मिली, घर में आइसोलेशन पर रहेंगे - cricket news

सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं अभी अस्पताल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा. मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. वास्तव में मैं अभिभूत हूं."

sachin tendulkar discharged from hospital
sachin tendulkar discharged from hospital

By

Published : Apr 8, 2021, 7:39 PM IST

मुंबई:पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और अब वह घर पर आइसोलेशन पर रहेंगे.

तेंदुलकर कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए थे.

इस 48 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

तेंदुलकर ने कहा, "मैं अभी अस्पताल से घर पहुंचा हूं तथा अब भी अलग थलग रहूंगा और आराम करूंगा. मैं शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. वास्तव में मैं अभिभूत हूं."

उन्होंने अस्पताल में उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए चिकित्साकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया.

तेंदुलकर ने कहा, "मैं उन सभी चिकित्साकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी इतनी अच्छी तरह से देखभाल की और इन मुश्किल परिस्थितियों में भी पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे हैं."

तेंदुलकर का 27 मार्च को कोविड-19 के लिए परीक्षण पॉजीटिव आया था और उन्हें दो अप्रैल को ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनके परिवार के बाकी अन्य सभी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details