जोहांसबर्ग : क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान दौरे के लिए 21 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. पाकिस्तान में उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज की शुरुआत 26 जनवरी से होगी और इसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को कराची रवाना हो गई.
सीएसए ने कहा है कि पाकिस्तान जाने से पहले टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट हुआ है.
सीरीज के तहत पहला टेस्ट 26 से 30 जनवरी के बीच कराची में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 4 से 8 फरवरी तक रावलपिंडी में होगा.