हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूद्रप्रताप सिंह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बेहद करीबी दोस्त हैं. धोनी, रैना और आरपी सिंह की दोस्ती काफी अच्छी है. रैना और आरपी सिंह माही की कप्तानी में कई मैच भी खेले थे. इसके बावजूद आरपी सिंह का पसंदीदा कप्तान धोनी नहीं बल्कि अनिल कुंबले हैं. आरपी सिंह ने बताया, “मैंने कुंबले की कप्तानी में भले ही 6 टेस्ट मैच खेले लेकिन इसके बावजूद मुझे जंबो की कप्तानी खूब पसंद आई.”
अनिल कुंबले की कप्तानी की तारीफ करते हुए आरपी सिंह ने कहा, “वो गेंदबाज की मानसिकता और मनोदशा को समझते थे.” उन्होंने कुंबले और राहुल द्रविड़ की कप्तानी के बीच अंतर बताते हुए और सौरव गांगुली की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “अनिल कुंबले खुद एक गेंदबाज थे और वो मेरे करियर के सबसे अच्छे कप्तान थे. मैंने उनकी अगुवाई में कुछ ही मैच खेले लेकिन वो एक गेंदबाज की मनोदशा को समझते थे. अगर मैं इन स्विंग कराने के बारे में सोचता था तो कुंबले कहते थे कि नहीं इस वक्त आउट स्विंग कराने की ही जरूरत है. राहुल द्रविड़ ऐसा नहीं करते थे, क्योंकि वो एक बल्लेबाज थे.”
माही नहीं बल्कि इस कप्तान को बेस्ट मानते हैं आरपी सिंह - रूद्रप्रताप सिंह
आरपी सिंह और एमएस धोनी भले ही अच्छे दोस्त हों लेकिन आरपी सिंह ने बेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को बताया है.
आरपी सिंह और एमएस धोनी
गौरतलब है कि आरपी के करियर में धोनी का अहम रोल रहा है. कहा जाता है कि माही उनके लिए सेलेक्टर्स से भी भिड़ गए थे. साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले आरपी सिंह को 2008 में टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद धोनी ने उन्हें टीम में लाने के लिए चयनकर्ताओं से बातचीत की थी.