दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंपायर के फैसले से नाखुश रोहित शर्मा, ट्विटर पर फोटो शेयर कर बयां किया दर्द

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट होना एक बार फिर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर सवाल खड़े कर गया. वहीं रोहित शर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटे शेयर किया जिसमें वो साफ नॉट आउट नजर आ रहे हैं.

Rohit Sharma

By

Published : Jun 28, 2019, 11:41 PM IST

थर्ड अंपायर के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या वह वाकई आउट थे या नहीं. रोहित ने ट्वीटर पर ये फोटे इमोजी के साथ शेयर की है. जिसमें वो दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि गेंद बैट पर नहीं पैड पर लगी थी.

देखिए वीडियो
रोहित शर्मा ने इस मैच में 23 गेंद में 18 रन बनाए थे. इस फैसले ने एक बार फिर डीआरएस पर सवाल खड़े कर दिए क्योंकि यह साफ नहीं पता चल रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है या नहीं या गेंद पैड से टकराई है.
रोहित शर्मा का ट्वीट

हालांकि भारत ने वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से हराया. भारत की ये 6 मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

WC 2019 : द. अफ्रीका-श्रीलंका मैच में मधुमक्खियों का हमला, खिलाड़ी जमीन पर लेटने को हुए मजबूर

भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details