दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट और थंगावेलू को मिलेगा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार - विनेश फोगाट

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को मिलेगा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार वहीं चयन समिति की बैठक जारी है, इस बैठक में अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के नाम भी थोड़ी ही देर में सामने आने वाले हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

By

Published : Aug 18, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की चयन समिति ने क्रिकेटर रोहित शर्मा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रेसलर विनेश फोगाट और थंगावेलू को राजीव गांधी पुरस्कार के लिए चुना है.

देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.

मनिका बत्रा

फिलहाल नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चयन समिति की बैठक जारी है वहीं इस बैठक में अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों के नाम भी सामने आने अभी बाकी हैं.

बता दें कि पुरस्कार के इतिहास में खेल रत्न अवार्ड पाने वाले रोहित शर्मा चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर (1997-98), एमएस धोनी (2007), विराट कोहली (2018) को इस प्रतिष्ठि अवार्ड से नवाजा गया है.

ये पुरस्कार किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले चार साल के अंदर किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. और प्रशस्ति-पत्र, शॉल के अलावा खिलाड़ी को 7.50 लाख रुपये नगद राशि भी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details