दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रैना और कोहली के बाद रोहित शर्मा हासिल करेंगे ये मुकाम, क्रिस गेल हैं नंबर वन

आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जब आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के 34वें मुकाबले में उतरेंगे तो उनकी नजरें होंगी टी-20 (लीग और इंटरैनशनल टी-20) में 8 हजार रन पूरा करने पर.

Rohit Sharma Is Just 12 Runs Away From 8000 T20 Runs

By

Published : Apr 18, 2019, 3:17 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जब आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के 34वें मुकाबले में उतरेंगे तो उनकी नजरें होंगी एक अहम क्लब में शामिल होने पर.

सुरेश रैना

आपको बता दें भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 (लीग और इंटरैनशनल टी-20) में 8 हजार रन पूरा करने से महज 12 रन दूर हैं. अगर रोहित दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन बना लेते हैं तो टी-20 में 8 हजार रन बनाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

विराट कोहली

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम 306 टी-20 मैचों की 293 पारियों में 45 की औसत से 7988 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है. उन्होंने भारत की ओर से सबसे अधिक 6 शतक लगाए हैं, जबकि 53 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.

क्रिस गेल हैं नंबर वन

क्रिस गेल

वहीं टी-20 के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुनिया में नंबर एक पर हैं यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल. गेल ने 379 मैचों की 371 पारियों में 12670 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुल्लम हैं उन्होंने 370 मैचों में 9922 रन बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details