दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: रोहित एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने - शिमरोन हिटमायेर

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

Rohit sharma

By

Published : Oct 19, 2019, 3:29 PM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं.

वे बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं.

रोहित ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने करियर का छठा शतक पूरा किया. साथ ही दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है.

रोहित शर्मा

रोहित के नाम किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. रोहित ने विशाखापट्टनम में आयोजित पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे. रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था.

अब रोहित क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details