दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN : हिटमैन ने की संगाकारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, WC2019 में जड़े 4 शतक - INDvsBAN

भारत बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2019 के मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 104 रनों की पारी खेली. वे श्रीलंका के कुमार संगाकारा के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़े हों.

rohit

By

Published : Jul 2, 2019, 5:36 PM IST

बर्मिंघम : एजबेस्न मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप 2019 के भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

रोहित शर्मा और कुमार संगाकारा, दोनों ही खिलाड़ियों के नाम एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. दोनों ने ही चार-चार शतक जड़े हैं. साथ ही रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर की 26वीं सेंचुरी भी मारी.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में सबसे पहले साउथ अफ्रीका, फिर पाकिस्तान, फिर इंग्लैंड और आज बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है. विश्व कप 2019 में उनके नाम सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड हो गया है.कुमार संगाकारा ने साल 2015 में चार सेंचुरी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब अगर इस विश्व कप में रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ दिया तो वो संगाकारा को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ देंगे. साथ ही साथ रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details