सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा अगर टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलते हैं तो इसका मेजबान टीम की मानसिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
लैंगर ने कहा कि दोनों टीमों के बीच बीते कुछ वर्षो में होती आ रही सीमित ओवरों की सीरीज से टीम को मदद मिलेगी. पत्रकार ने जब लैंगर से पूछा कि क्या रोहित और ईशांत के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में न रहने से अस्ट्रेलिया को फर्क पड़ेगा ?
इसका जवाब देते हुए लैंगर ने कहा, "ये हमारा काम नहीं है. हमारी अपनी चुनौतियां हैं. हम मैच की सुबह पहली बार एक ग्रुप के तौर पर एक साथ आएंगे. ये भारत के ऊपर है कि वो क्या करते हैं और किसे चुनते हैं इन बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा. कोविड-19 के दौरान एक चीज मैंने सीखी है कि अगर आप उन चीजों पर ध्यान देंगे जो आपके बस में नहीं हैं तो आप पागल हो जाएंगे. वो जिसे चाहें उसे चुन सकते हैं."
रोहित और इशांत इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं क्योंकि इन्हें ठीक होने में समय लगेगा और वो फिर सख्त क्वारंटीन से गुजरेंगे.