बेंगलुरू: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में अपने कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित ने आयोजित तीसरे वनडे मैच में 119 रनों की पारी खेली. ये उनके करियर का 29वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक है. कोहली ने भी कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (9) हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय रोहित अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए.
रोहित को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी. रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज अबा्रहम डिविलियर्स ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
कोहली ने 194 पारियों में वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में ये कारनामा किया था जबकि रोहित ने 216 पारियो में किया.