कीवियों से हार के बाद ऐसा था जड्डू का हाल, वाइफ रिवाबा ने किया खुलासा - rivaba jadeja
77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब रवींद्र जडेजा पेवेलियन लौट रहे थे तो भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. अब उनकी पत्नी रिवाबा ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.
हैदराबाद :न्यूजीलैंड से भारत की 18 रनों से हार के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी हताश हुए थे. विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना सजाए टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही सिमट कर रह गया. टॉप ऑर्डर के बिखर जाने के बाद रवींद्र जडेजा पर टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई थी लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. हालांकि अपने दमदार प्रदर्शन से वे फैंस की तारीफें को हकदार बन गए थे.
77 रनों की शानदार पारी खेल कर जब वे पेवेलियन लौट रहे थे तो भारत को जीत न दिला पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. आपको बता दें कि उनकी पत्नी ने मीडिया को बताया है कि जड्डू उस हार के बाद कितने निराश थे.