दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंत को घरेलू क्रिकेट खेलने भेजा, D/N टेस्ट के लिए आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर भरत को किया टीम में शामिल

ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर श्रीकर भरत को टीम इंडिया में शामिल किया है. वहीं, दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए ऋषभ पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया है.

bharat

By

Published : Nov 23, 2019, 9:04 AM IST

कोलकाता :ईडन गार्डन्स में जारी भारत और बांग्लादेश ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर श्रीकर भरत को टीम इंडिया में जगह मिल गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया गया है. हालांकि पंत को विंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में जगह मिली है.

ऋषभ पंत
26 वर्षीय भरत ने कहा,"ये बहुत अच्छा पल है. इसका मतलब ये हुआ कि मेरी मेहनत रंग लाई. साहा ने मुझे अपने छोटे भाई की तरह माना है, हम कीपिंग के बारे में बहुत सारी बातें करते हैं." इतना ही नहीं 37.58 की एवरेज के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए बल्लेबाज करने वाले भरत ने राहुल द्रविड़ के बारे में भी बताया कि द्रविड़ से वे काफी कुछ सीखे हैं.

यह भी पढ़ें- 1 दिसंबर को आएगी बबीता फोगाट की बारात, PM मोदी भी करेंगे शिरकत

भरत ने प्रथण श्रेणी क्रिकेट में 69 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3909 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 20 अर्धशतक, आठ शतक और एक तिहरा शतक भी जड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने लखनऊ में दलिप ट्रॉफी 2015 में पहली बार पिंक बॉल से खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details