दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकेटकीपिंग में धोनी को पछाड़कर ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि - India vs westindies

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपकने के साथ ही भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

rishabh

By

Published : Sep 2, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:33 AM IST

किंग्सटन :टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए. अपनी इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है.

21 वर्ष के पंत ने रविवार को 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट शिकार हासिल किया. धोनी ने 15 टेस्ट में ये आंकड़ा छुआ था. पंत ने इशांत शर्मा की गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट का कैच लपका.

महेंद्र सिंह धोनी
पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक टेस्ट में किसी विकेटकीपर के सर्वाधिक कैच का विश्व रेकॉर्ड बनाया था, जब एडीलेड में उन्होंने 11 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के कैच लपके.

यह भी पढ़े- बदकिस्मती से हैट्रिक से चूका लेकिन फिर भी खुश हूं : रोच

इस बीच ऋषभ पंत बैटिंग में जरूर कुछ आलोचनाएं झेल रहे हैं. तीनों ही फॉर्मेट में वे कई बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होते रहे हैं. उनके इस रवैये में सुधार के न चलते जानकार उनकी आलोचनाएं भी करते रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details