मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एजबेस्टन में 2005 में खेले गए एशेज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ द्वारा फेंका गया एक ओवर उनके करियर का सबसे शानदार ओवर था जिसका उन्होंने सामना किया था.
इस मैच में फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को काफी परेशान किया था. पोंटिंग इस ओवर में बिलकुल भी सहज नजर नहीं आ रहे थे. फ्लिंटॉफ ने पोंटिंग को ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया था. संयोग की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने उस ओवर में एक नो-बॉल फेंकी थी और इस लिहाज से वह ओवर की सातवीं गेंद हो गई थी.
इंग्लैंड क्रिकेट ने उस ओवर का वीडियो भी अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. इस विडियो के साथ कैप्शन दिया था- 'क्या रोंगटे खड़े होने के लिए कोई इमोजी होता है.' पोंटिंग ने इस वीडियो पर कहा, 'एक क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा थी.'