लाहौर :पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए सभी चार मैच नवंबर में लाहौर में खेले जाएंगे. इस बात की जानकारी बुधवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दी है. आपको बता दें कि मार्च में पीएलएस को कोविड-19 महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.
नवंबर में खेले जाएंगे PSL 2020 के बचे हुए मैच, तारीखों का हुआ एलान
पीसीबी ने एलान किया है कि पीएसएल 2020 के बचे हुए चार मैच नवंबर में करवाए जाएंगे.
पीसीबी ने बयान में कहा, "लीग के दो मैच एक दिन में खेले जाएंगे. 14 नवंबर को क्वालिफायर और एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा, 15 नवंबर को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा और 17 नवंबर को फाइनल मैच होगा. ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होंगे, इसके लिए खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और इवेंट स्टाफ के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया जाएगा. फिलहाल इसे बंद स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है लेकिन हालातों के मद्देनजर अक्टूबर में एक बार और इस पर विचार किया जाएगा."
मुल्तान सुल्तान्स, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी टीमों के बीच मुकाबले होंगे. पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि पीएसएल के बाद और भी टूर्नामेंट्स के आयोजन किए जाएंगे.