IPL 2019: जब मलिंगा की आखिरी गेंद 'नो बॉल' निकली तो RCB के फैंस का फूटा गुस्सा - मलिंगा
तीन बार आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक बार भी ट्रॉफी का स्वाद न चखने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था. जिसमें मुंबई ने बैंगलुरू को 6 रन से हराया था. इस मैच के बाद एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है. मैच का आखिरी ओवर मलिंगा ने डाला था जिसकी आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी गई.
बैंगलुरू :एम चिन्नास्वामी में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इससे आरसीबी के फैंस को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. जब वे बाद में बल्लेबाजी करने उतर तो मुंबई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनको अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी. ऐसे में मलिंगा द्वारा फेंकी गई आखिरी गेंद नो बॉल हो गई थी. इससे विराट कोहली ही नहीं बल्कि आरसीबी के फैंस को भी निराश होना पड़ा.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रन से हार गई.
बैंगलोर को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 40 रन बनाने थे लेकिन बुमराह ने मैच के 19वें ओवर में मात्र पांच रन ही दिए और एक विकेट भी लिया. बैंगलोर को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 17 रन बनाने थे.
शिवम दुबे ने लसिथ मलिंगा की पहली गेंद पर छक्का लगाकर बैंगलोर को जीत के और करीब लेकर गए. बैंगलोर को इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर आठ रन बनाने थे लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद पांच विकेट पर 181 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और मारकंडे ने एक विकेट लिया.
मुंबई ने अंतिम तीन ओवर में 40 रन बटोरे. हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को 20 ओवर में आठ विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया. कप्तान रोहित शर्मा (48), युवराज सिंह (23) क्विंटन डी कॉक (23),सूर्यकुमार यादव ने 38 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने पांच, क्रुणाल पांड्या ने एक, मिशेल मैक्लेनेगन ने एक, मयंक मारकंडे ने छह रन बनाए.
बैंगलोर की ओर से चहल के चार विकेटों के अलावा उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए.