दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019 : देखिए IPL 12 के लिए RCB की टीम, इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 12 की एक ऐसी टीम जिसके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है. नाम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. पिछले 11 सीजनों में मिली नाकामयाबी को भुलाकर विराट एंड कंपनी इस बार आईपीएल का खिताब जितने का पूरा मन बना चुकी है तभी तो इस टीम का संतुलन ऐसा है जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी विश्वस्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं.

RCB

By

Published : Mar 16, 2019, 12:23 AM IST

हैदराबाद: 18 दिसंबर को आईपीएल के ऑक्शन में RCB ने कई ऐसे चेहरों को टीम में शामिल किया है जो वर्तमान में क्रिकेट की पिच पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. आगे देखिए RCB की टीम में IPL 12 के लिए मौजूद खिलाड़ियों की लिस्ट...

विराट, एबी डिविलयर्स, युजवेंद्र चहल

कागज पर सबसे मजबूत टीमों में से एक होने के बावजूद बैंगलोर ने अपने प्रशंसकों को निराश किया है लेकिन इस बार विराट, एबी डिविलयर्स, युजवेंद्र चहल अपनी टीम को नई दिशा देना चाहेंगे. बल्लेबाजी की बात करें तो RCB के पास विराट और डिविलियर्स जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं. एबी के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

RCB could win IPL 2019 title


वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरन हेटमेयर टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार आईपीएल के ऑक्शन में 8 में से 5 टीमों ने हेटमेयर पर दांव खेला था. हाल ही में अपने छक्कों से इन्होंने भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था. मिलिंद कुमार का हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा. देवदत्त और हिम्मत सिंह ओपनिंग में कमाल दिखा सकते हैं.

आईपीएल के दूसराचरण

ऑलराउंडर खिलाड़ियों में मोईन अली, कोलिन डीग्राम, पवन नेगी. वाशिगटन सुंदर, मार्कस स्टायिनश, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, और आकाशदीप नाथ मौजूद हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में कुछ खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम के कारण टीम से चले जाएंगे. स्टोइनिस के विकल्प के तौर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम होंगे जबकि साउदी, कूल्टर-नाइल की जगह ले सकते हैं.

विकेटकींपग में पार्थिव पटेल और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी है. आरसीबी इस बार टूर्नामेंट के सबसे प्रभावी गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम नजर आ रही है. टीम में कूल्टर-नाइल, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, साउदी और कोलिन डी ग्रैंडहोम जैसे नामी गेंदबाज हैं.

आरसीबी के पास इस बार देशी और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा सयोजन मौजूद है. अच्छी बल्लेबाजी, अनुभवी गेंदबाजी और मजबूत बैंच स्ट्रेंथ के कारण ही आरसीबी इस बार अपना पहला खिताब जीत सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details