रावलपिंडी : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में अधिकतर समय तक बारिश ही होती रही, जिससे कि आखिरकार मैच ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ. मैच के चौथे दिन बारिश के कारण एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी थी जबकि तीसरे दिन केवल 5.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका था. वहीं, दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था.
आबिद अली और बाबर आजम ने लगाया शतक
पांचवें दिन धनंजय डी सिल्वा ने 87 और कुशल परेरा छह रन से आगे खेलना शुरू किया और डी सिल्वा ने अपना शतक पूरा किया. श्रीलंका ने छह विकेट पर 308 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे आबिद अली और बाबर आजम ने शतक लगाए.