हैदराबाद: पूरे देश में इस वक्त या तो आगामी लोकसभा चुनावों की चर्चा है, या फिर विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन. सोमवार को भारतीय टीम का विश्व कप के लिए चयन हो गया है और चयन के कुछ घंटों के भीतर टीम में चुने जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने खुले तौर पर बीजेपी का समर्थन किया है.
आपको बता दें सोमवार को ही इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन की घोषणा हुई. इस चयन में कुछ चौंकाने वाले नाम थे, उन्हीं में से एक था रवींद्र जडेजा का नाम. फिर टीम में चयन होने के कुछ ही घंटों बाद जडेजा ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन करने वाला एक ट्वीट पोस्ट कर दिया.
गौरतलब है जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पिछले महीने ही बीजेपी में शामिल हुई थीं.