दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जडेजा ने बताया घोड़ों से है बेहद प्यार, लॉकडाउन में इस तरह की थी देखभाल

रवींद्र जडेजा ने बताया है कि लॉकडाउन में उन्होंने अपने पालतू घोड़ों के साथ काफी समय बिताया जिससे वे बेहद खुश हैं.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

By

Published : Sep 10, 2020, 6:49 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इन दिनों आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं लेकिन उन्होंने ये बात शेयर की है कि वे वे खुश थे जब उनको अपने परिवार और घोड़ों के साथ लॉकडाउन के समय वक्त बिताने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि वे अपने फार्महाउस में घोड़ों के साथ वक्त बिताते हैं. आपको बता दें कि वे गुजरात के जामनगर से हैं.

रवींद्र जडेजा

घोड़ों के लिए अपने प्यार के बारे में जडेजा ने कहा, "क्रिकेट प्रैक्टिस के कारण मैं अपने फार्महाउस में ज्यादा वक्त नहीं बिता पाता था लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे लॉकडाउन के समय काफी वक्त मिला. मैं घुड़सवारी करने के लिए अपने दोस्त के घर जाता था, वहीं से मुझे घोड़ों से प्यार हो गया. मैंने अपने फार्महाउस के लिए 2010 में कुछ घोड़े खरीदे थे और मुझे उनका देखभाल करना अच्छा लगता था. मुझे उनको पालना है, उनको बेचना नहीं है."

जड्डू ने आगे कहा, "लॉकडाउन के महीनों में मैंने फार्महाउस में अपने घोड़ों के साथ काफी वक्त बिताया. मैं खुश हूं कि मुझे इस साल इतना वक्त मिला."

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से टूटेगा 40 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड

जडेजा अपने घोड़ों का ख्याल रखते हैं, उनकी सेहत का और उनको बहुत प्यार करते हैं. इतना ही नहीं वे उनका डाइट प्लान बनाते हैं और इस बात का ख्याल रखते हैं कि घोड़े किस तरह स्वस्थ रहेंगे. उन्होंने आगे कहा, "मैं उनका खाना बनाता था जिसमें चना, गुड़ और मक्का होता था. अच्छी घास उनके लिए लाता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details