मेलबर्न :भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को एक खास उपलब्धि हासिल की. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए.
इसके साथ ही जडेजा विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के एलीट कल्ब में शामिल हो गए. भारत के लिए 50 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले जडेजा ने इस उपल्बधि के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और स्पोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने ट्वीट किया, "माही भाई और विराट के साथ जुड़ना एक बहुत बड़ा सम्मान है क्योंकि इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो दो ही खिलाड़ी हैं. मैं बीसीसीआई, अपने साथी खिलाड़ियों, बेहतरीन स्पोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता है जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया और हमेशा मेरा साथ दिया. जय हिन्द."