दुबई :आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को एक फोटो शेयर की जिसमें वे एमएस धोनी के साथ बैठे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन में माही के लिए खास बातें लिखीं. उन्होंने कैप्शन लिखा- जब आप मुस्कान हैं, तब एक पल के लिए दुनिया रुक जाती है और आपको देखती है. जैसे आप हैं उस तरह आप अद्भुत हैं.
गौरतलब है कि 21 अगस्त को चेन्नई सुपरकिंग्स दुबई पहुंची. उससे पहले उन्होंने छह दिन चेन्नई में बिताए थे. उन्होंने 15 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक चेन्नई में ही ट्रेनिंग की थी.
गौरतलब है कि 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगा. यूएई के दुबई, अबु धाबी और शाहजाह शहरों में ये मैच होंगे. आपको बता दें कि आईपीएल की सभी आठ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी कमर कस रही हैं.