दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बचपन में अश्विन को क्रिकेटर्स के बारे में थी ऐसी गलतफहमी, पढ़िए Tweet - Ravichandran ashwin

अश्विन ने बताया कि बचपन मेें उनको लगता था कि क्रिकेटर्स एनर्जी और स्वस्थ रहने के लिए ड्रिंक्स पीते हैं.

अश्विन
अश्विन

By

Published : Apr 14, 2020, 9:37 PM IST

चेन्नई :बचपन में हर इंसान के मन में किसी न किसी चीज को लेकर गलतफहमी होती ही है जो उम्र बढ़ने के साथ दूर होती चली जाती है. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के मन में भी क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर एक ऐसी ही गलतफहमी थी. इसका खुलासा खुद अश्विन ने मंगलवार को किया.

दरअसल, आईसीसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें फैंस से पूछा गया था कि क्रिकेट के सबंध में आपके मन में वो कौन से गलतफहमी थी जिसके बारे में वो अब बताना चाहेंगे.

आर. अश्विन ने बिना देरी किए इसका जवाब दे दिया. अश्विन ने बताया कि बचपन में वो सोचते थे कि हर क्रिकेटर स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए और खोई हुई ऊर्जा दोबारा पाने के लिए ड्रिंक का सेवन करते हैं.

कोरोनावायरस के चलते इन दिनों दुनियाभर में खेल संबंधित सभी गतिविधियां बंद है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हर किसी को घर के अंदर ही सुरक्षित रहने की हिदायद दी जा रही है.

अश्विन

कोरोनावायरस से संक्रमण के भारत में अबतक 10 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 350 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- 2011 WC में टीम इंडिया का हिस्सा रहे खिलाड़ी के गांव पहुंचा कोरोनावायरस

इतना ही नहीं अश्विन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही जोस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट करने वाली फोटो शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को ठीक एक साल हो गया. अभी पूरा देश लॉकडाउन में है, यह मेरे देश के नागरिकों को याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है. बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए. सुरक्षित रहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details