तिरुवनंतपुरम :भारतीय क्रिकेट टीम और विंडीज के बीच दो मैचो की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था. इस मैच में विंडीज ने भारत को आठ विकेट से हरा कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. इससे पहले हैदराबाद में भारत ने विंडीज को छह विकेट से हरा कर जीत दर्ज की थी. निकोलस पूरन की पारी देख कर रविचंद्रन अश्विन बेहद खुश हुए और उनकी तारीफ भी की.
उस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 62 रनों का योगदान दिया था. दूसरे मैच में कायरन पोलार्ड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. विंजीज को 171 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने दो विकेट खो कर हासिल कर लिया था.