नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2019 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वे जोस बटलर को एक मैच में मांकडिंग रन आउट कर फंस गए थे. किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए अश्विन का इस तरह बटलर को आउट करना कई फैंस को पसंद नहीं आया था. इस बार एक फैन ने उनसे सोशल मीडिया पर पूछ लिया कि आईपीएल 2020 में वे किन-किन बल्लेबाजों को इस तरह आउट करने वाले हैं.
IPL 2020 में किन बल्लबाजों को मांकडिंग आउट करेंगे? फिर फैन को अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब - अश्विन
रविचंद्रन अश्विन से एक फैन ने सोशल मीडिया पर पूछा कि अगले साल आईपीएल में वे किन बल्लेबाजों को मांकड़िग आउट करेंगे. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जो भी क्रीज से बाहर निकलेगा उसको वे इसी तरह आउट करेंगे.
Ravichandran Ashwin
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनिल कुंबले ने बताया जीत का मंत्र
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में अश्विन दिल्ली कैप्टल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. इस बार उनको पंजाब से दिल्ली ट्रेड कर दिया गया था और दिल्ली की कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. अश्विन ने दो साल किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की थी.