हैदराबाद :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने मैच जीतने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. रवि ने इस मैच में एरॉन फिंच, वॉशिंग्टन सुंदर और उमेश यादव को आउट किया था.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्टार बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए तैयारी कैसी होती है. उन्होंने कहा कि उनका कैंप चल रहा था जिससे काफी मदद मिली. खुद को मानसिक तौर पर तैयार किया था. जो मानसिक तौर पर स्ट्रॉन्ग होगा वही काम आएगा, इसी पर मेरा ध्यान था कि मैं ऐसी गेंदबाजी न करूं जो मुझ पर अटैर करे.
केएल राहुल से जीत के बारे में बात होने के बारे में रवि ने कहा, "उनका मूड बहुत अच्छा है. इतने बड़े मार्जिन से मैच जीते हैं सब खुश हैं."