हैदराबाद :अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है. वर्ल्ड क्लास स्टार स्पिनर राशिद खान अब अफगानिस्तान के तीनों प्रारूपों की कप्तानी करेंगे. साथ ही, टीम के उपकप्तान के रूप में असगर अफगान को चुन गया है. इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12 जुलाई को की.
राशिद खान बने अफगानिस्तान के नए कप्तान, अफगान करेंगे उपकप्तानी - कप्तान
विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के बेहद खराब प्रर्दशन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुलबदिन नाइब की जगह पर स्पिनर राशिद खान को नया कप्तान चुना है.
राशिद खान
आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के स्क्वॉड की घोषणा करने से पहले ही असगर अफगान को कप्तान के पद से हटाया गया था और गुलबदिन नाइब को टीम की कमान दी थी. बोर्ड ने विश्व कप से पहले बड़े बदलाव किए थे.
उन्होंने वनडे टीम का कप्तान गुलबदिन नाइब को चुना था, राशिद खान को टी-20 का कप्तान बनाया था और रहमत शाह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था.