देहरादून टेस्ट : राशिद खान टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले बने पहले अफगानी खिलाड़ी - राशिद खान
अफगानिस्तान और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच देहरादून में खेले जा रहे टेस्ट मैच में राशिद खान ने इतिहास रचा है. टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने आयरलैंड टीम के 5 खिलाड़ियों के विकेट चटकाए. इसी के साथ राशिद खान टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं.
rashid khan
देहरादून : रविवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला जा चुका है. अफानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. इससे पहले आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी खेली थी जिसमें अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने 5 विकेट लिए हैं.
राशिद खान ने 34 ओवर गेंदबाजी कर 82 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने जेम्स मेक्कोलम (39) और केविन ओब्रियन (56) को पगबाधा आउट किया. स्टुअर्ट थैंपसन (1) को कैच आउट करवाया, जॉर्ज डॉक्रेल (25) को एलबीडब्ल्यू आउट और एंडी मेक्ब्रिन (4) को स्टंप आउट किया.