मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे फिल्म गली बॉय का रैप गा रहे हैं. उस वीडियो पर रणवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. आपको बता दें कि इन दिनों रोहित शर्मा आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. वानखेड़ेमें दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में समायरा अपने पापा रोहित का मैच देखने भी पहुंची थीं.
समायरा के सामने जब पापा रोहित ने किया रैप तो 'गली बॉय' ने कही ये बात - रोहित शर्मा
इन दिनों रोहित शर्मा का गली बॉय के अवतार में समायरा के सामने रैप गाने वाला वीडियो सोशल मीडियो पर खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में असल 'गली बॉय' रणवीर सिंह ने भी इस पर कमेंट लिखा है.
samaira
वानखेड़े में मुंबई बनाम दिल्ली के मैच में मांरितिका के साथ समायरा पहुंची थीं. दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
आईपीएस-12 के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की इस वीडियो पर रणवीर सिंह ने लिखा- ओहो रोहित भाई. एक नंबर. इससे पहले अमिताभ बच्चन भी इस वीडियो पर कमेंट कर चुके थे.अमिताभ बच्चन ने लिखा था- टू क्यूट.