दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेलवे के खिलाफ मिली हार के बाद कांबली ने मुंबई की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

कांबली ने कहा ,'इंटरनेशनल मैच पांच दिन दूर है ऐसे में श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रणजी नहीं खेलने देना उचित नहीं है.'

विनोद कांबली
विनोद कांबली

By

Published : Dec 27, 2019, 9:44 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने रेलवे के हाथों रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में मिली 10 विकेट की हार के बाद मुंबई क्रिकेट टीम की आलोचना की है.

मुंबई को पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों के एकादश में रहते हुए भी करारी हार मिली. मुंबई की टीम रणजी में पहली बार 10 विकेट से हारी है.

कांबली ने इस बात पर निराशा जाहिर की कि ऐसे में जबकि इंटरनेशनल मैच पांच दिन दूर है, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को रणजी नहीं खेलने देना उचित नहीं है.

कांबली ने ट्वीट किया, "मुंबई की टीम काफी खराब खेली, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का मुंबई टीम में न होना दुखद है. खासतौर पर ऐसे में जब भारत का इंटरनेशनल मैच पांच दिन बाद है."

विनोद कांबली का ट्वीट

मुंबई ने पहली पारी में 114 रन बनाए. प्रदीप पुजार ने 37 रन देकर छह विकेट लिए. इसके बाद रेलवे ने अरिंदम घोष (72) और कर्ण शर्मा (112 नाबाद) की मदद से पहली पारी में 266 रन बनाए और 152 रनों की लीड ले ली.

दूसरी पारी में मुंबई की टीम 198 रनों पर आउट हो गई. हिमांशू सांगवान ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए। रेलवे ने 47 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details