रांची : जेएससीए स्टेडियम में शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. आपको बता दें एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मैच के दो दिन पहले तक इस मैच की केवल 1500 टिकट ही बिक सकी थीं. इस बात की जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय सहाय ने दी है.
जेएससीए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में 39,000 सीट हैं. संजय ने कहा,"अगर टिकट की कई डिमांड है तो हॉस्पिटेलिटी एरिया की टिकट लगभग 2000 की है. सबसे सस्ती टिकट 200 और महंगी टिकट 2000 रुपये की है."
INDvsSA : रांची में दर्शकों में उत्साह कम, बिके सिर्फ 1500 टिकट - जेएससीए स्टेडियम
142 सालों के इतिहास में रांची में शनिवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में जहां एक ओर भारतीय टीम चाहती है कि वे साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर देगी वहीं उस मैच को देखने बेहद कम दर्शक आएंगे. आपको बता दें एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
jsca
यह भी पढ़ें- Ranchi Test : टॉस के लिए अपने साथी खिलाड़ी को भेजेंगे फाफ डु प्लेसिस, जानें वजह
आखिरी मैच रांची में मार्च में हुआ था. वो मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच था. इस मैच में धोनी भी खेले थे और तब स्टेडियम हाउसफुल रहा था.