दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रमेश पवार बने इंडिया-ए टीम के गेंदबाजी कोच

रमेश पवार को इंडिया-ए टीम के नए गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है. पवार को आगामी दक्षिण अफ्रीका-ए सीरीज तक ये  जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By

Published : Aug 27, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:45 AM IST

ramesh

नई दिल्ली : पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रमेश पवार को इंडिया-ए टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पवार को आगामी दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के दौरे तक के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. दक्षिण अफ्रीका-ए टीम 29 अगस्त से 20 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेगी और इस दौरान वे दो, चार-दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी. साथ ही वनडे सीरीज भी खेलेगी.

इंडिया-ए टीम

पवार इससे पहले भारत की महिला टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं, लेकिन विवादों के कारण वह तकरीबन पांच महीनों के बाद ही इस पद से हटा दिए गए थे। उनका टीम की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से विवाद काफी तूल पकड़ गया था. मिताली ने पवार पर भेदभाव के आरोप लगाए थे.

Happy Birthday Don: क्रिकेट इतिहास का वो खिलाड़ी जिसने जड़ा था केवल तीन ओवर में शतक

पवार ने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों के अलावा 31 वनडे मैच खेले हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details