मुंबई :पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष चुन लिया गया है. आपको बता दें कि आईपीएल के चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा है कि उन्होंने सौरव गांगुली को बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद के लिए चुन लिया है. गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को इसका अंतिम परिणाम आएगा.
राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सौरव गांगुली को चुना गया BCCI का प्रेसिडेंट - सौरव गांगुली
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ताजा दिए गए एक बयान में कहा है कि उन्होंने सौरव गांगुली को बीसीसीआई के प्रेसिडेंट के पद के लिए चुन लिया है. हालांकि 23 अक्टूबर को अंतिम परिणाम आना बाकी है.
sourav ganguly
यह भी पढ़ें- Birthday Special : जब धोनी के छक्के और श्रीसंत की कैच के पीछे छिप गई थी गंभीर मिट्टी से सनी जर्सी
गांगुली ने कहा, "यह नियम है, इसलिए हमें इसका पालन करना होगा. मेरी पहली प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों पर ध्यान देने की होगी. क्रिकेटरों के वित्तीय हित का ध्यान रखने के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट पर भी ध्यान दिया जाएगा."
Last Updated : Oct 14, 2019, 3:46 PM IST