दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL की इस फ्रेंचाइजी में शामिल हुए माइकल जॉर्डन!

आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने बॉस्केटबॉल सुपरस्टार माइकल जॉर्डन का अपने 'रॉयल परिवार' में स्वागत किया है.

ipl
ipl

By

Published : May 21, 2020, 6:20 PM IST

हैदराबाद :इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया और बास्केटबॉल के सबसे बड़े स्टार माइकल जॉर्डन का अपनी टीम में स्वागत किया है. माइकल बास्केटबॉल के सुपरस्टार माने जाते हैं औऱ कई बार एनबीए ऑल स्टार भी रह चुके हैं. जॉर्डन ने क्रिकेट को लेकर कभी कुछ बयान नहीं दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स उनके स्वागत के लिए काफी उत्साह दिखा.

राजस्थान रॉयल्स ने माइकल जॉर्डन का एक वीडियो शेयर किया जो उनकी फिल्म 'लास्ट डांस' का है. आपको बता दें ये फिल्म शिकागो बुल्स के साथ जॉर्डन के सफर पर बनाई गई है. रॉयल्स ने इस वीडियो को अपने थीम सॉन्ग 'हल्ला बोल' के सथ एडिट किया. वीडियो में जॉर्डन इस गाने को सुनते हुए मजे लेते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिख- वेलकम टू द रॉयल्स फेमिली एमजे. लास्ट डांस. गौरतलब है कि ये वीडियो फैंस के लिए शेयर की गई है और जॉर्डन सच में टीम का हिस्सा बने या नहीं, इसकी कोई पुष्ठि नहीं हुई है.


शिकागो बुल्स की ओर से 90 के दशक में खेलने वाले जॉर्डन एनबीए के बड़े स्टार हैं. उन्होंने छह बार शिकागो बुल्स को एनबीए का चैंपियन बनाया. इसके अलावा 1984 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक और 1992 के बार्सिलोना ओलिंपिक में अमेरिका को भी जिताया. इतना ही नहीं उनके संन्यास लेने के बाद उनके क्लब ने 23 नंबर की जर्सी कभी किसी खिलाड़ी को नहीं पहनने दी.

गौरतलब है कि जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए) में बिके थे. ये खास जूते 'एयर जॉर्डन' नाम से कंपनी ने उनके लिए तैयार किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details