दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

27 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी में प्रैक्टिस करेगी टीम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स 27 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. इस शिविर में रोबिन उथप्पा भी शामिल होंगे.

ALL SET FOR IPL
ALL SET FOR IPL

By

Published : Feb 25, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान रॉयल्स के दो आईपीएल मैचों के गुवाहाटी में आयोजित करने के मामले पर 17 मार्च को सुनवाई कर फैसला सुनाएगा.

इसी बीच फ्रेंचाइजी ने फैसला किया है कि वे गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करेगी, जो उसे उसके संभावित दूसरे गृहनगर की परिस्थितियों को समझने में मदद करेगा.

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी 27 से 29 फरवरी के बीच गुवाहाटी में अभ्यास करेंगे, जिनमें रोबिन उथप्पा भी शामिल होंगे. इस शिविर को फ्रेंचाइजी के हेड ऑफ क्रिकेट जुबीन भारूचा और बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार तथा फील्डिंग कोच दिशांत यागनिक की देखरेख में आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स टीम

सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी गुरुवार से शनिवार तक शिविर में हिस्सा लेंगे. इसमें उथप्पा भी शामिल होंगे. घरेलू क्रिकेट के कुछ अन्य बड़े नाम भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन ये इस पर भी निर्भर करता है कि वे अपनी प्रदेश की रणजी टीमों के साथ कहां हैं, क्योंकि अभी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल शुरू होने वाले हैं. इस शिविर के पीछे का मकसद ये है कि हम परिस्थितियों को समझ सकें, क्योंकि अगर अदालत से हमें मंजूरी मिल जाती है तो ये हमारा दूसरा गृहनगर होगा."

राजस्थान रॉयल्स के अपने कुछ घरेलू मैचों को स्थानांतिरत करने के फैसले के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर उच्च न्यायालय 17 मार्च को सुनवाई कर फैसला सुनाएगा.

रॉबिन उथप्पा

बीसीसीआई ने हालांकि फ्रेंचाइजी के फैसले का समर्थन किया है और साफ तौर पर कहा था कि दूसरे गृहनगर की अपील करने में फ्रेंचाइजी ने किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया है.

कुछ दिन पहले जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, रॉयल्स की टीम को दो अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पांच अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. ये दोनों मैच या तो जयपुर या गुवाहाटी में आयोजित होने हैं.

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल शेड्यूल

इसके बाद 9 अप्रैल को रायल्स को जयपुर या गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करनी हैं.

इससे पहले, फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा था कि टीम के कुछ मैच गुवाहाटी में आयोजित करने के पीछे कई कारण हैं और ये सिर्फ कमाई के लिए नहीं किया जा रहा है.

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल शेड्यूल

उन्होंने कहा था, "इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि जो कमाई की जाएगी वो एक मुद्दा है, लेकिन ये हमारे घर के मैच गुवाहाटी ले जाने का एक मात्र कारण नहीं है. हम खेल को पूर्वोत्तर के इलाके में बढ़ाना चाहते हैं. गुवाहाटी में कई लोग राजस्थान के भी हैं और हमें लगता है कि अगर वे लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सामने देख सकेंगे तो ये अच्छा होगा."

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details