शारजाह: संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ के तूफानी अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य रखा है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने सात विकेट पर 216 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल्स ने 11 रनों पर अपना पहला विकेट यशस्वी जयासवाल (6) के रूप में खोया और इसके बाद सैमसन और स्मिथ ने बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया. सैमसन और स्मिथ ने दूसरे विकेट लिए 121 रनों की शतकीय साझेदारी की.
सैमसन ने 19 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया. जो इस सीजन का और सैमसन के करियर का सबसे तेज अर्धशतक है. संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर एक चौका और नौ छक्कों की मदद से 74 और स्मिथ ने 47 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के के सहारे 69 रन बनाए. जिसके बाद लुंगी नगिदी ने सैमसन को दीपक चाहर के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए.