किंग्सटन : वेस्टइंडीज के कॉर्नवाल ने ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग द्वारा रखे गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिनका वजन 133-139 किलोग्राम था. आपको बता दें कि इतने वजन के किसी भी क्रिकेटर ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.
140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल ने पुजारा को किया आउट, डेब्यू मैच में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि - रहकीम कॉर्नवाल
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के 140 किलो के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने डेब्यू किया है. कॉर्नवाल ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट करके अपने करियर का पहला विकेट झटका.
Rahkeem Cornwall
26 वर्ष के रहकीम ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने डेब्यू मैच में चेतेश्वर पुजारा का विकेट झटका. रहकीम कॉर्नवॉल ने 55 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 2224 रन बनाए हैं.
6 फुट 5 इंच के रहकीम इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी हैरान कर दिया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:05 PM IST