हैदराबाद :जिंबाब्वे क्रिकेट के खिलाड़ियों के अलावा भारत के क्रिकेटर्स को जिंबाब्वे के निलंबन से दुख हो रहा है. भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने दुख जताते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को हर्टब्रेकिंग बताया है.
गुरुवार को आईसीसी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आईसीसी ने ये फैसला जिंबाब्वे की सरकार का जिंबाब्वे क्रिकेट में दखल देने के कारण लिया.
आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, ''जिंबाब्वे क्रिकेटर्स और उनके फैंस के लिए ये दिल तोड़ने वाली खबर है. सिकंदर रजा के ट्वीट्स को पढ़ कर लगा कि किस तरह से इस फैसले ने क्रिकेटर्स की जिंदगी एक झटके में बदल दी. मैं दुआ करता हूं कि इस प्यारे देश में क्रिकेट जल्द से जल्द वापस आ जाए.
आईसीसी का बयान
आईसीसी ने जिंबाब्वे को निलंबित करते हुए कहा था,"जिंबाब्वे क्रिकेट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. आईसीसी ने फैसला जिंबाब्वे क्रिकेट के आर्टिकल 2.4 (सी) और (डी) के उल्लंघन के कारण लिया है. जिसमें बताया गया है कि क्रिकेटिंग बॉडी में देश की सरकार का कोई दखल नहीं होना चाहिए."
यह भी पढ़ें- जेपी डूमिनी खेलेंगे BPL, इस टीम का होंगे हिस्सा
इसी के साथ आईसीसी ने जिंबाब्वे को फंड भेजना भी बंद कर दिया है और नेशनल टीम अब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकती. ये खबर सुनकर खिलाड़ियों को निराशा हुई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख भी जताया है.